25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें बनीं जनसेवा केंद्र, कोटेदारों का बढ़ा कमीशन, गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया तोहफा

राशन की दुकानों से बनवाएं आधार कार्ड-प्रमाणपत्र ।मतलब यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें अब जनसेवा केंद्र की तरह भी काम करेगी। जहां वो राशन उपलब्ध कराएगी वहीं आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र की सुविधा देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगी। सीएम योगी ने गोरखपुर में कोटेदारों को एक तोहफा दिया है... जानें क्या है वो...

2 min read
Google source verification
यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें बनीं जनसेवा केंद्र, कोटेदारों का बढ़ा कमीशन बढ़ा, गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया तोहफा

यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें बनीं जनसेवा केंद्र, कोटेदारों का बढ़ा कमीशन बढ़ा, गोरखपुर में सीएम योगी ने दिया तोहफा

अब राशन की दुकानों पर स्‍टांप ब‍िक्री, बैंक‍िंग सेवा, आय प्रमाण पत्र, जात‍ि प्रमाण पत्र की सुव‍िधा म‍िलेगी। अब चाहे गांव हो शहर भटकना नहीं पड़ेगा। पास के राशन की दुकान पर जाइए और जो सुविधा चाहिए उसे प्राप्त कर लीजिए। मतलब यूपी की 80 हजार राशन कोटे की दुकानें अब जनसेवा केंद्र की तरह भी काम करेगी। जहां वो राशन उपलब्ध कराएगी वहीं आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र की सुविधा देकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार और ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। इसके साथ ही कोटेदारों के कमीशन में भी बढ़ोत्तरी की गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कोटेदारों को कॉमन सर्विस सेंटर की सौगात दी। साथ ही कोटेदारों संग संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

राशन की दुकानों पर मिलेगी कई सुविधाएं

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहाक‍ि, डबल इंजन सरकार में राशन कोटे की दुकानों पर जनता को अब स्‍टांप ब‍िक्री, बैंक‍िंग सेवा, आया प्रमाण पत्र, जात‍ि प्रमाण पत्र की सुव‍िधा म‍िलेगी। देश में यूपी अकेला ऐसा राज्‍य है जहां राशन व‍ितरण की व्‍यवस्‍था सुचारु रूप से चल रही है। कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जो दूसरे राज्‍य में रहते हैं और प्रदेश में राशन प्राप्‍त करते हैं।

यह भी पढ़ें - Tenants Relief: मकान का किराया 10 हजार रुपए माह तो नहीं लगेगा स्टांप शुल्क

कोटेदारों के लाभांश में बढ़ोत्तरी

सीएम योगी ने कहाकि, आज से पूरे सूबे के कोटेदारों के लाभांश में बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब प्रति कुंतल 20 रुपए कोटेदारों को और मिलेंगे। अभी तक कोटेदारों को लाभांश के रूप में 70 रुपए प्रति कुंटल का भुगतान किया जाता था। पर 20 रुपए बढ़ने के बाद यह लाभांश बढ़ 90 रुपए हो गया है। सीएम योगी ने कहाकि, प्रदेश की करीब 80 हजार कोटे की दुकानों को जनसेवा केंद्र (सीएससी) के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Schools : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का मुफ्त में बनेंगे आधार कार्ड

कोटेदारों का निशुल्क पंजीकरण

खाद्य एवं रसद विभाग और केंद्र सरकार की कामन सर्विस सेंटर अथारिटी के बीच अनुबंध साइन हो गया। प्रदेश की 80 हजार राशन की दुकानों को जनसुविधा केंद्र के रूप में संचालित करने से जहां कोटेदारों को अतिरिक्त आमदनी होगी वहीं लोगों को आसपास में ही जनसुविधा केंद्र सुलभ हो सकेगा। राशन की दुकानों को जनसुुविधा केंद्र के रूप में संचालित करने के लिए कामन सर्विस सेंटर अथारिटी, कोटेदारों का कामन सर्विस सेंटर पोर्टल पर निशुल्क पंजीकरण करेगी।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग