
सात सितंबर को पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा सदर सांसद रवि किशन ने लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य से कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।मंच से लेकर कार्यक्रम में आने वाले लोगों के बैठने की तैयारी पर चर्चा की।इस दौरान सांसद ने कहा कि उनकी मांग है कि देश के प्रत्येक युवा को दो वर्ष के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य की जाए। इससे उनके बीच न केवल अनुशासन की भावना बलवती होगी, बल्कि राष्ट्र प्रेम भी जागृत होगा। नशे की प्रवृति से वे दूर होंगे।
खाद कारखाना परिसर स्थित सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सात सितंबर को करेंगे।लोकार्पण समारोह में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के बाद सांसद रवि किशन ने कहा कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न जिलों से आए छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास करते हुए सैनिक स्कूल समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तंभ बनेगा।
Updated on:
03 Sept 2024 05:35 pm
Published on:
03 Sept 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
