31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoria news : देवरिया नगर पालिका की चेयरमैन सहित 12 अन्य पर कई धाराओं में केस दर्ज

विंध्याचल जायसवाल ने कहा है कि 25 अगस्त की रात करीब पौने नौ बजे कुछ लोग मोबाइल फोन पर घर से बाहर निकलने को कहते हुए गाली देने लगे।इसी बीच पांच बाइक से 12 की संख्या में लोग दरवाजे पर आ गए, जो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं आए युवकों ने उनके घर पर पत्थर भी चलाए।घटना पड़ोस के एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

Deoria news : देवरिया नगर पालिका की चेयरमैन सहित 12 अन्य पर कई धाराओं में केस दर्ज

Deorianews : शहर के नंदना वार्ड पश्चिमी निवासी और नगरपालिका में पाइपलाइन फिटर विंध्याचल जायसवाल की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने नगर पालिका की चेयरमैन श्वेता जायसवाल, उनके पति श्याम सुंदर जायसवाल सहित 12 नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल देवरिया के नगर पालिका परिषद बरहज की चेयरमैन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक दिन पहले अधिकतर सभासदों ने अपने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा था। पत्र में सभासदों ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया था।


पीड़ित ने दी तहरीर, CCTV में कैद है घटना

पुलिस को दी तहरीर में विंध्याचल जायसवाल ने कहा है कि 25 अगस्त की रात करीब पौने नौ बजे कुछ लोग मोबाइल फोन पर घर से बाहर निकलने को कहते हुए गाली देने लगे।इसी बीच पांच बाइक से 12 की संख्या में लोग दरवाजे पर आ गए, जो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं आए युवकों ने उनके घर पर पत्थर भी चलाए।घटना पड़ोस के एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने नगर पालिका चेयरमैन और उनके पति सहित नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चेयरमैन श्वेता जायसवाल सहित कई पर मुकदमा दर्ज

इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि विंध्याचल की तहरीर पर नगर पालिका चेयरमैन श्वेता जायसवाल, उनके पति श्याम सुंदर जायसवाल सहित 12 अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है।इनमे से 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इस मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों पर कारवाई की जायेगी।