23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर SSP की बड़ी कारवाई…थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, SSI निलंबित, मुकदमा दर्ज करने में किए थे खेल

SSP गोरखपुर ने कड़ी कारवाई करते हुए थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, SSI को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी है। इन सभी पर मुकदमे का अल्पीकरण कर मामूली धारा लगाने का आरोप था। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों तिवारीपुर थाना और सूर्यबिहार चौकी पूरी तरह से दलालों का अड्डा बना चुका है, हर मामले को मैनेज करने में पैसे का खेल चल रहा था।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, थानाप्रभारी, चौकी इंचार्ज, SSI सस्पेंड

गोरखपुर में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में खेल करना महंगा पड़ गया, मामला तिवारीपुर थाने का है। इस आरोप की जब SSP राजकरन नैय्यर ने जांच कराई तो मामला सही निकला, इसके बाद तत्काल प्रभाव से SSP ने तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा, चौकी इंजार्च अखिलेश तिवारी और एसएसआई संतोष सिंह को रविवार देर रात निलंबित कर दिया।

विरोधी पक्ष से मैनेज हुई पुलिस, मुकदमा में नहीं लगाई गंभीर धारा

बता दें कि पुलिसकर्मियों ने एक मारपीट और छेड़खानी के मामले में केस दर्ज करते समय हत्या का प्रयास की धारा नहीं लगाई। आरोपियों को फायदा पहुंचाते हुए गैर इरादतन की धारा लगाई थी। SSP राज करन नय्यर को जब इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और एसआई को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। वहीं जांच में लापरवाही सामने आने के बाद हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाकर चार आरोपियों को जेल भेजा गया।

किशोरी और उसकी बहन पर हुआ था जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार इलाके में रहने वाली किशोरी की मां ने केस दर्ज कराया था। आरोप था कि पड़ोस के लोगों ने बेटी को बुरी तरह से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई। बचाने गई बहन को भी पीट कर घायल कर दिया। इस दौरान छेड़खानी भी की गई।

थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, SSI विरोधी पक्ष से हुए मैनेज

पुलिस के पास मामला पहुंचा तब पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन विरोधी पक्ष से मैनेज कर मामले का अल्पीकरण कर दिया और आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया था। 24 अगस्त को हुई घटना की SSP ने जांच कराई तो तिवारीपुर थानेदार गौरव वर्मा, सूर्य विहार चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी और एसएसआई संतोष सिंह की लापरवाही सामने आई। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।

जांच के बाद बढ़ी गंभीर धारा, आरोपी गए जेल

घटना में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाते हुए चार आरोपियों मो. अतीफ उर्फ शिब्बू उसके भाई मो वसीम, मां शबनम पत्नी मो. अतीफ उर्फ शब्बू और हसीना पत्नी मो. वसीम निवासी सूर्यविहार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजवा दिया है। फिलहाल तिवारीपुर थाना और सूर्यबिहार चौकी इन दिनों पूरी तरह से दलालों का अड्डा बन चुका है। हर मामले में पैसे का खेल चलता है उसी आधार पर मामले मैनेज होते हैं।