
बुधवार को शहर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नकहा इलाके में व्यापारी अनिल गुप्ता का शव घर से थोड़ी दूर पर खून से लथपथ हालत में सुबह सड़क किनारे मिला।शव देखकर लग रहा था कि गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के नकहा इलाके में कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता के परिजनों ने बताया कि रात में दुकान बंद कर 11 बजे अकेले ही वो घर के लिए निकला था। इस दौरान फोन पर बात हुई तो बोला थोड़ी देर में आ जाउंगा। इसके बाद एक बार फिर छोटे भाई ने फोन किया तो बोला बस आ रहा हूं। रात 12 बजे के बाद से फिर फोन उठना बंद हो गया। सुबह गांव के एक किनारे नाले में डूबी लाश देखकर लोगों ने पुलिस और आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर छोटा भाई पहुंचा तो उसने शव की पहचान अनिल गुप्ता के रुप में की। अनिल गुप्ता के छोटे भाई ने कहा कि उनका भाई बहुत ही मिलनसार था और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे इस तरह से मारा गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
Updated on:
06 Nov 2024 08:25 pm
Published on:
06 Nov 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
