
गोरखपुर नगर निगम के अधिकारियों के निरीक्षण में शहर में चल रही मांस मछली की दुकानें अवैध मिली है, इन दुकानदारों ने नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं लिया है।नगर निगम सख्त रुख अख्तियार करते हुए अब ऐसे दुकानदारों को नोटिस दे रहा है। जैसा कि मालूम हो कि शहर में मांस-मछली बेचने के लिए दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ ही नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है। लेकिन किसी दुकानदार ने लाइसेंस नहीं लिया है।
इन दुकानों पर स्थिति तो और खराब रहती है यहां न तो सफाई का ध्यान रखा जाता है और न ही मांस-मछली को ढककर रखा जाता है।भीषण गर्मी में भी कई दुकानदार खुले में मांस बेच रहे हैं, जो कि बड़े पैमाने पर संक्रामक रोगों को निमंत्रण देता है। नगर निगम ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे जल्द से जल्द लाइसेंस प्राप्त करें और अपनी दुकानों पर सफाई का ध्यान रखें। अगर दुकानदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और लाइसेंस नहीं लिया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कारवाई का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मांस-मछली बेचने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस दिया जा रहा है। अगर कोई दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर नगर निगम शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए सदैव तत्पर है।
Published on:
27 Apr 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
