
गुरुवार की रात पशु तस्करों ने शाहपुर इलाके में गोवंश उठाने गए तस्करों को मोहल्ले के लोगों ने टोका तो उन्होंने हवाई फायरिंग की, इसके बाद पत्थरबाजी करते हुए तस्कर गोवंश लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग 11 बजे शाहपुर काली मंदिर वाली गली में यह घटना हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां प्रशांत त्रिपाठी के यहां कोई कार्यक्रम था परिवार के लोग रात में कुछ काम में व्यस्त थे, उसी मकान के आसपास पशु तस्करों ने फायरिंग की और गोवंश लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पशु तस्कर रात में काली मंदिर गली में पहुंचे थे। पिकप से आए लगभग चार तस्करों ने वहां से गोवंश को उठाना शुरू कर दिया। प्रशांत त्रिपाठी के घरवालों ने जब इस पर पूछा तो वे हवाई फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए वे फरार हो गए, इस घटना से कालोनी में दहशत है।
Published on:
06 Dec 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
