29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज या अवैध संबंध…गोरखपुर में घर में सो रही मां,बेटी की काटकर हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत

शनिवार की देर रात गोरखपुर में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात हुई। चौरीचौरा पुलिस के मुताबिक देर रात लगभग दो बजे घर में घुसे बदमाशों ने एक महिला और उसकी छोटी बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। दूसरे कमरे में सो रही बेटी खुशबू के शोर मचाने पर हत्यारे भाग निकले।

2 min read
Google source verification

शनिवार की देर रात गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में घर में सो रही मां और उसकी नाबालिग बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मृतका पूनम के पति रवींद्र निषाद की मौत हो चुकी है। वह अपनी दो बेटियों खुशबू, और अनुष्का के साथ गांव के बाहर बने घर में रहती है जबकि उसका बेटा विशाल कहीं बाहर रहता है।

यह भी पढ़ें: Bahraich: बालक का मौत के 30 दिन बाद कब्र से निकला गया शव, यह वजह निकाल कर आई सामने

घर में घुसे हत्यारों ने मां, बेटी को काट डाला, बड़ी बेटी के शोर मचाने पर भागे

शनिवार रात पूनम अपनी छोटी बेटी अनुष्का के साथ घर में अंदर के बरामदे में सोई थी। जबकि खुशबू बगल के कमरे में सो रही थी। पुलिस के अनुसार देर रात लगभग दो बजे के लगभग कुछ लोग घर के पीछे से अंदर घुसे और दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से मां ,बेटी पर हमला कर हत्या कर दी। बेटी अनुष्का ने इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। जबकि बगल के कमरे में सो रही बड़ी खूशबू ने शोर सुनकर डर की वजह से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और वहीं से शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद हत्यारे भाग निकले।

कमरे में बिखरा था खून, खून से सना था बिस्तर…पुलिस भी सिहर गई

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे में चारो ओर खून फैला है। बिस्तर पर सोते समय ही हमला किया गया है। अनुष्का घायल अवस्था में मिली थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बड़ी बेटी खुशबू से भी पुलिस ने पूछताछ की है। हत्या की एकमात्र चश्मदीद गवाह बड़ी बेटी खुशबू से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

गांव के ही युवक से था विवाद, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक गांव के ही एक 30 वर्षीय युवक से पूनम का कुछ महीने पहले विवाद हुआ था। उसे भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था। युवक का महिला के साथ नजदीकी संबंध की भी चर्चा है । पुलिस पूनम के मोबाइल की काल डिटेल भी खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में इसी युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है।

पुलिस की चल रही है लगातार छापेमारी

एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मैने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। सर्विलांस और सीसी कैमरा फुटेज की मदद से जांच जारी है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत लिया है।