10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोरखपुर से गोवा, पुणे, अहमदाबाद के लिए जाना हुआ आसान…यह एयरलाइंस शुरू कर रही है हवाई सेवा

गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के किए दुबारा हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है शंख एयरलाइन। इसके साथ ही अन्य महानगरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना है। शंख एयर के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने के अंत तक एयर सर्विस शुरू किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ, गोवा, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई जाना अब होगा आसान। गोरखपुर से इन शहरों के लिए शंख एयर जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इसका प्रस्ताव एयरपोर्ट प्रशासन को सौंपा है। इसके साथ ही यात्रियों को अब बस और ट्रेन के विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, खासकर उन रूटों पर जहां पहले उड़ानें बंद हो गई थीं। शंख एयर के आपरेशन हेड गुरूदीप सिंह ने गोरखपुर एयरपोर्ट का दौरा किया और एयरपोर्ट निदेशक आर.के. पराशर से मुलाकात कर आगे की कारवाई के लिए विचार किया गया।उन्होंने लखनऊ के अलावा गोवा, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़ें: UP IMD Alert: उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी, पांच जिलों में लू का कहर शुरू

एयर शंख को स्लाट मिलने के बाद उड़ान की संख्या 18 हो जाएगी।

शंख एयर कंपनी ने एयरपोर्ट प्रशासन से NOC के साथ टर्मिनल भवन में कार्यालय के लिए स्थान भी मांगा है। गुरूदीप सिंह ने जानकारी दी कि लखनऊ में शंख एयर का हेड आफिस स्थापित किया जा रहा है, जिससे देश और विदेश के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होगी। इसी क्रम में लखनऊ-गोरखपुर के बीच उड़ान की योजना भी बनाई गई है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बन रहे तीन एप्रन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मई माह के अंतिम सप्ताह तक शंख एयर को स्लाट आवंटित किए जाने की संभावना है। फिलहाल गोरखपुर के यात्रियों को कई शहरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी। मौजूदा समय में गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजना 12 उड़ानें होती हैं,एयर शंख को स्लाट मिलने के बाद यह संख्या 18 हो जाएगी।

निदेशक, गोरखपुर एयरपोर्ट

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि शंख एयर की तरफ से लखनऊ समेत अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। नए एप्रन के निर्माण के बाद स्लाट दिए जाने के बारे में बातचीत चल रही है।