28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को लोहा गरम करके 17 जगह जलाया, पति के साथ पुलिस भी रो पड़ी

यूं तो मां की ममता को दुनिया में सबसे प्यारा माना गया है, लेकिन सीएम सिटी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो दिल को झकझोर देने वाली है। एक मां ने मामूली बात पर अपनी बेटी को 17 जगह गर्म चाकू से जला दिया।

2 min read
Google source verification
child_file_photo.jpg

Child File Photo

गोरखपुर में एक मां की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यूं तो मां की ममता को दुनिया में सबसे प्यारा माना गया है, लेकिन सीएम सिटी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो दिल को झकझोर देने वाली है। एक मां ने मामूली बात पर अपनी बेटी को 17 जगह गर्म चाकू से जला दिया। मासूम की बस इतनी गलती थी कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया। इस बात का पता जब पिता को लगा, तो वह बेटी के साथ गीडा थाने पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। मगर, गोद में छोटी बच्ची होने की वजह से रात में घर जाने दिया।

संतकबीरनगर में एक गांव पिपरौली में कंचन रहती थी। उसी दौरान उसकी कालेसर के रहने वाले राहुल से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने 2016 में शादी कर ली। उन्हें दो बेटियां हुईं। बड़ी बेटी 5 साल की शानवी और छोटी 9 महीने की है। राहुल मजदूरी करता है। राहुल की शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे। लिहाजा, वह पत्नी कंचन व बच्चों के साथ अलग रहने लगा।

पहली बार जाना था स्कूल, मां ने जला दिया

राहुल ने बताया कि बेटी शानवी का पहली बार पास के पार्वती पब्लिक स्कूल में एडमिशन कराया था। उसे मंगलवार को पहली बार ही स्कूल जाना था। लेकिन वह स्कूल जाने से मना कर रही थी। शानवी की जिद से परेशान होकर पत्नी कंचन ने उसे गर्म चाकू से शरीर पर 17 जगह जला दिया। राहुल ने बताया कि हादसे के वक्त वह काम पर गया था। जानकारी होने पर घर पहुंचा और बच्ची को लेकर थाने गया।

यह भी पढ़ें - नाराहट क्षेत्र के "चंडी माता मंदिर" की मूर्ति के साथ अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

पहले भी कई बार जला चुकी है कंचन

राहुल ने अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पत्नी ने पहले भी कई बार इसी तरह से बच्ची को दागा है। हर बार वह समझाता था, लेकिन इस बार तो उसने हद ही कर दी। इसलिए पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी जासूस को 5 साल का कारावास:ATS की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, सेना की जासूसी करते हुए पहले हुआ था गिरफ्तार

वहीं, इस मामले पर इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने कहा कि कंचन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। महर, महिला के पास छोटी बच्ची थी। इसलिए पुलिस ने अभी उसे छोड़ दिया है। वह घर आकर फिर पति और देवर से लड़ाई कर रही है। सुबह फिर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।"