
फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला से सवा तीन करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। भाजपा सांसद का आरोप है कि उन्होंने मुंबई के व्यापारी को 10 वर्ष पहले ये रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब लौटाने की बारी आई तो व्यापारी आनाकानी करने लगा। जब उन्होंने रुपये वापसी का दबाव बनाया तो चेक थमा दिए गए, जो बाउंस हो गए। अब इस मामले में सांसद रवि किशन की शिकायत पर कैंट पुलिस ने व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश के विरूद्ध सवा तीन करोड़ रुपये हड़पने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
भाजपा सांसद रवि किशन की तरफ से दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि उन्होंने ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग के रहने वाले जैन जितेंद्र रमेश को 2012 में 3.25 करोड़ रुपये उधार दिए थे। जब उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो जैन ने आनाकानी की। इसके बाद उन्होंने पैसा वापसी का दबाव बनाया तो उन्हें 34-34 लाख रुपये के दो 12 चेक थमा दिए गए। 7 दिसंबर 2021 को उन्होंने एक चेक एसबीआई की बैंक रोड स्थित ब्रांच में जमा कराया, लेकिन उनके खाते में पैसा ही नहीं आया। 16 फरवरी 2022 को बैंक अधिकारियों ने बताया कि आपको जिस बैंक खाते का चेक दिया गया, उसमें कैश नहीं हैं। इसलिए चेक बाउंस हुआ है। जब उन्होंने व्यापारी जैन से बात की तो उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सांसद बोले- मेरा आर्थिक उत्पीड़न हुआ
सांसद रवि किशन का कहना है कि वह चेक बाउंस होने के बाद से अपना पैसा मांग रहे हैं, लेकिन व्यापारी पैसा देने को तैयार नहीं है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं और आर्थिक उत्पीड़न का शिकार हैं।
कैंट थाने में दर्ज हुआ केस
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय का कहना है कि सांसद रवि किशन ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद कैंट थाने में मुंबई व्यापारी के खिलाफ सवा तीन करोड़ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Sept 2022 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
