2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहर्रम पर्व पर न शुरू की जाए कोई नई परिपाटी, शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन का करें सहयोग : SSP गोरखपुर

मोहर्रम पर्व पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार शांति कमेटियों से मीटिंग कर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में SSP राजकरन नैय्यर ने सभी अधिकारियों और शांति कमेटियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur, festivals, law and order

फोटो सोर्स: पत्रिका, मोहर्रम को लेकर SSP गोरखपुर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर राजकरन नय्यर ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये जो भी जुलूस निकाले जाये वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं। जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें, शान्ति पूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाये।

यह भी पढ़ें: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

किसी भी घटना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें

असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।
उक्त निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।

असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा

बैठक में उपस्थित शान्ति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी अपनी बाते रखी गई जिस पर एसएसपी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आसामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही शांति समिति के सदस्य को भी तत्काल प्रभाव से अफवाहों का खण्डन करनें को कहा।

ADM सिटी ने सफाई, बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण तथा छुट्टा पशु सड़को पर इधर उधर न घुमे और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रूटो पर जुलूस निकलता है वहा पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके लटके हुए जर्जर तारों को ससमय ठीक कर लिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ऊंचाई के अनुरूप हो ताजिया, डीजे में लगे सिर्फ दो साउंड सिस्टम : SP सिटी

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने सभी मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा कि जुलूसों में ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुसार, डीजे में दो साउंड सिस्टम से अधिक प्रयोग न करें और उसकी आवाज मानक के नियमानुसार ही रखे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि जुलूसों में जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये वह अपने प्वाइंटों पर अवश्य उपस्थित रहें।बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण के साथ शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग