7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई गोरखपुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, यात्रियों का सफर होगा आसान

गोरखपुर से बंगलौर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पूर्वोत्तर रेलवे सफर आसान बनाने के लिए सोमवार 12 अप्रैल से विशेष ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लिए विशेष ट्रेन के संचालन करेगा, यह ट्रेन गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच चलेगी। CPRO पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन सोमवार, 12 मई से ही शुरु होने जा रही है।इस ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल और बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए आसानी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Sugar Mill : देश की नंबर वन मिल बनी खतौली शुगर मिल, तोड़ दिए सारे रिकार्ड

गर्मी की छुट्टियों में मिलेगी यात्रियों को सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, गर्मियों के दौरान रेल यातायात में बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच ट्रेन के संचालन का ऐलान किया है। यह ट्रेन बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से यह ऐलान गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती मांग को देखकर किया गया है। यह दोनों ओर से तीन चक्कर लगाएगी।

यात्रियों की राह बनाएगी आसान

CPRO ने बताया कि ट्रेन संख्या- 06529 बेंगलुरु से 12, 19 और 26 मई को शाम सात बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह छह बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या- 06530 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से रवाना होगी। इस विशेष ट्रेन में AC फर्स्ट क्लास का एक कोच, सेकंड क्लास के 2 कोच और थर्ड क्लास के 4 कोच रहेंगे. इसके अलावा, 7 स्लीपर कोच और 4 सामान्य सेकंड क्लास कोच होंगे। यह ट्रेन कदुरू, दावणगेरे, घाटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी। यात्रियों के लिए यह विशेष सुविधा सफर को आसान बनाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग