
डीडीयू
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय केे हाॅस्टल में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार की देर रात में नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। छात्र शाम से ही बिजली खराब होने से परेशान थे। उग्र छात्रों ने प्राक्टर के आवास पर भी पत्थर फेंके। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उत्पाती छात्रों ने फाॅयरिंग भी करी लेकिन पुलिस फाॅयरिंग से इनकार कर रही।
आए दिन ओवरलोड की वजह से गोरखपुर विवि के हाॅस्टल का ट्रांसफार्मर जल रहा। मंगलवार को बिजली विभाग ने ट्र्रांसफार्मर बदलवाया लेकिन अगले दिन बुधवार को यह ट्रांसफार्मर भी जल गया। शाम से ही छात्र बिजली कटने की शिकायत करते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। देर रात तक जब बिजली आपूर्ति बहाल कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। छात्रों के इस हरकत पर मुख्य नियंता ने पुलिस बुला ली। मौके पर एसपी सिटी विनय कुमार सिंह, सीओ प्रवीण सिंह सहित पुलिस बल पहुंच गया। सबने छात्रों को समझाने का प्रयास शुरू किया। बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल कराने की कोशिश किए जाने का आश्वासन देकर उनको वापस भेज दिया। इसी बीच कुछ उत्पाती छात्र मुख्य नियंता के आवास तक पहंुच गए और पथराव कर दिया। मुख्य नियंता ने आरोप लगाया कि छात्रों ने उनके घर पर चार राउंड फाॅयरिंग भी की। हालांकि, पुलिस फाॅयरिंग की किसी भी घटना से इनकार कर रही।
उधर, मुख्य नियंता प्रो.गोपाल प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए हाॅस्टल में दबिश भी दी। कईयों से पूछताछ भी की गई। हाॅस्टल में पुलिसिया कार्रवाई से दहशत व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी छात्रों और मुख्य नियंता के बीच कहासुनी हुई थी। आए दिन हाॅस्टल की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ छात्र सड़क पर आने को मजबूर हो रहे।
Published on:
28 Dec 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
