30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर से मुंबई के लिए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रस्ताव, गोरखपुर एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी

गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने समर शेड्यूल जारी होने के बाद विमानों के उड़ान की टाइमिंग के हिसाब से एयरपोर्ट आने की सलाह दी है, इससे यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी। यात्री टिकट बुकिंग से पहले नई समय सारिणी की पुष्टि कर लें।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर एयरपोर्ट का डीजीसीए ने समर शेड्यूल जारी कर दिया है। समर शेड्यूल 30 मार्च 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई समेत कई बड़े शहरों के लिए उड़ानों का समय निर्धारित किया गया है। यात्रियों के लिए मुंबई के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट का प्रस्ताव भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bareilly News रोडवेज बसों में करवा रहे थे मुफ्त यात्रा, भ्रष्टाचार के आरोप, तीन अधिकारी निलंबित

शहरों के लिए तय फ्लाइट

दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइसजेट और एलायंस एयर की उड़ानें, मुंबई के लिए एयर एशिया, इंडिगो और स्पाइसजेट की सेवाएं, बेंगलुरु के लिए एयर एशिया और इंडिगो की फ्लाइट्स, हैदराबाद के लिए इंडिगो की सेवा, कोलकाता के लिए इंडिगो की ATR फ्लाइट, चेन्नई के लिए इंडिगो की फ्लाइट (संभावित)

विमानों के उड़ान का शेड्यूल

गोरखपुर से दिल्ली के लिए सुबह 9:30 बजे पहली फ्लाइट उपलब्ध होगी, जबकि मुंबई के लिए पहली उड़ान 10:40 बजे रवाना होगी। बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए पहली फ्लाइट दोपहर 2:05 बजे होगी। वहीं, हैदराबाद के लिए उड़ान दोपहर 1:15 बजे, और कोलकाता के लिए ATR फ्लाइट शाम 4:30 बजे उपलब्ध होगी।गोरखपुर से मुंबई के बीच यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, एयरलाइंस ने एक अतिरिक्त उड़ान का प्रस्ताव दिया है।