31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway news : गोरखपुर जंक्शन से सात ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, सामने आई यह वजह

गोरखपुर स्टेशन पर इन दिनों निर्माण जारी तेजी से चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों को शॉर्ट रूप से टर्मिनेट किया गया, क्योंकि निर्माण कार्य की वजह से प्लेटफॉर्म ट्रेनों के रुकने लायक नहीं है।

2 min read
Google source verification

यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर आठ पर एप्रन की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

शार्ट टर्मिनेशन-

-ऐशबाग से 14 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15071 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन पर रात 11.22 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

-नौतनवा से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर सवारी (डेमू) गाड़ी नकहा जंगल स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

-हैदराबाद से 19 जुलाई से 30 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन पर देर रात 01.26 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

-दादर से 23 जुलाई से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल मऊ स्टेशन पर देर रात 11.45 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।
-दादर से 23 जुलाई से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल मऊ स्टेशन पर देर रात 11.45 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 जुलाई से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर शाम 6.20 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

-सीवान से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05141 सीवान-गोरखपुर पैसेंजर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

-वाराणसी सिटी से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

-गोरखपुर से 15 जुलाई से 03 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन से सुबह 4.00 बजे चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी डेमू नकहा जंगल स्टेशन से चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 21 जुलाई से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन से दोपहर 12.53 बजे चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 25 जुलाई से 03 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल मऊ स्टेशन से शाम 5.00 बजे चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 16 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से सुबह 08.00 बजे चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी।

-गोरखपुर से 15 जुलाई से 02 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान पैसेंजर गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी।