2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CDO की अध्यक्षता में “CM डैशबोर्ड” की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में गति लाने पर जोर

गोरखपुर में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा हुई। इस बैठक में जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे और अपने विभाग के कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराए।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर जिले में शासन की प्राथमिक योजनाओं की प्रगति को परखने के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड' के संबंध में विकास विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के सभी प्रमुख विभागों की योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा की गई और डैशबोर्ड पर आंकड़ों की समयबद्ध फीडिंग पर विशेष बल दिया गया।

यह भी पढ़ें: Ballia News: बलिया बीएसए का बड़ा एक्शन, 172 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

CDO ने योजनाओं की प्रगति का लिया आंकड़ा

बैठक में समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, पंचायती राज, श्रम, कृषि, आवास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण सहित तमाम विकास विभागों के अधिकारियों से मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों तक पहुँच और डैशबोर्ड पर आंकड़ों की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं

सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में दर्ज सभी जानकारी सटीक और समय पर अपलोड की जाए, ताकि शासन को जिले की वास्तविक स्थिति की पारदर्शी तस्वीर मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

बिना भेदभाव के पहुंचे योजनाओं का लाभ

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक बिना भेदभाव पहुँचे। इसके लिए न सिर्फ आंकड़ों की निगरानी हो, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यों में भागीदारी और नवाचार को भी बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पारंपरिक कार्यशैली से हटकर नवाचार अपनाएं और जनसहभागिता से योजनाओं को प्रभावी बनाएं।

बैठक में उपस्थित रहे जिलास्तरीय अधिकारी

मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप सभी लंबित कार्यों को पूरा किया जाए। साथ ही, अन्य योजनाओं में भी विभागीय समन्वय के साथ कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया गया यह समीक्षा बैठक जिले में विकास की दिशा और गति को और सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।बैठक में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित जिलास्तरी अधिकारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग