22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित मौर्या ने एसडीएम सदर का पदभार संभाला, फाइलों का त्वरित निस्तारण पहली प्राथमिकता

मृणालि अविनाश जोशी के ट्रांसफर के बाद रोहित मौर्य गोरखपुर सदर के नए SDM बनाए गए हैं। रोहित ने आज कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से आम जनता को सदर तहसील में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

रोहित कुमार मौर्या ने मंगलवार को एसडीएम सदर का पदभार संभाला। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने कुछ अधिकारियों का जिले में ही फेरबदल किया है। रोहित कुमार ने आज 10 बजे अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाले।

यह भी पढ़ें: चाइल्ड PGI अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़, टेक्नीशियन पर आरोप, अस्पताल में हंगामा

जिले में पहले ही तीन तहसीलों में रह चुके हैं SDM

नए एसडीएम ने चार्ज लेते ही कार्यालय में लंबित फाइलों पर हस्ताक्षर कर निस्तारण करने का कार्य किया। श्री मौर्या अक्टूबर 2022 में उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किये थे। श्री मौर्या कैंपियरगंज, गोला, चौरीचौरा में एसडीएम रहते हुए कार्य कर चुके हैं। डीएम ने अब इन्हें तहसील सदर का एसडीएम नियुक्त किया। श्री मौर्या ने बताया अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र चौमुखी विकास करने में अपना अहम योगदान देंगे। आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे सदर तहसील के किसी कर्मचारियों के काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हरदोई के मूल निवासी हैं नवागत SDM

उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा जिससे सदर तहसील की आम जनता का चौमुखी विकास हो सके। 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हरदोई निवासी श्री मौर्या गोरखपुर आने से पहले बलरामपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं।