29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के जिले में सरेशाम गरजी गोलियां, दो घायल

गगहा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गुस्साएं लोगों ने बाइक फूंकी

less than 1 minute read
Google source verification
shootout

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जिले में आपराधिक बोलबाला चरम पर है। गुरुवार की देर शाम को गगहा क्षेत्र में दो युवकों को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे। लेकिन बदमाशों की एक बाइक मौके पर ही छूट गई। गुस्साएं लोगों ने आरोपियों की बाइक फूंक दी। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में यह हमला किया गया है। घायलों का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।
राउतपार गांव के रहने वाले राजनाथ यादव व एक अन्य अपनी बाइक से कहीं से आ रहे थे। घर लौटते वक्त गगहा क्षेत्र के सियर मोड पर चाय पीने लगे। अचानक से बाइक से कुछ बदमाश बाइक से पहुंचे। अचानक से तमंचा तान दिया। अभी राजनाथ कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने फायर झोंक दिया। दोनों बाइक से गिर पड़े। गोविंद को तो गोली छूते हुए निकल गई लेकिन राजनाथ के पेट व हाथ में गोली लगी। लोग जुटते इसके पहले बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले लेकिन हड़बड़ाहट में एक बाइक उनकी मौके पर ही छूट गई। लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। राजनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां से उसे बीआरडी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल काॅलेज में राजनाथ का इलाज चल रहा है।
इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही। फिलहाल, मामले की छानबीन कर रही है।