
फोटो सोर्स: पत्रिका, जनता दर्शन में सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं, बुधवार की सुबह जनता दर्शन में आए लगभग दो सौ लोगों की समस्या को सीएम ने सुना और ऊंची निस्तारण का निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान देवरिया जिले से आए एक मामले को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। कमिश्नर को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि वहां से बहुत शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जिलों में लोगों की समस्या सुनी जाए और उसका निस्तारण किया जाए।
मुख्यमंत्री सुबह गोरखनाथ मंदिर भ्रमण के बाद जनता दर्शन में पहुंचे। सीएम एक-एक कर सभी के पास गए उनसे प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को दिया और त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीएम ने लोगों को भरोसा दिया कि सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा।सीएम ने कहा कि अवैध रूप से पट्टा करने वालों पर कार्रवाई करें। एक महिला इस बात की शिकायत लेकर जनता दर्शन में पहुंची थी। महिला ने बताया कि गलत तरीके से उनकी जमीन का पट्टा कर दिया गया। उसने घर जलाने की भी बात बताई। सीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर कोई अवैध कब्जा करता है, तो उससे सख्ती से निपटें। हर बार की तरह मेडिकल सहायता के लिए भी बड़ी संख्या में परिजन आए थे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एस्टीमेट बनवाकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाए।
Published on:
10 Dec 2025 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
