
फोटो सोर्स: फाइल फोटो, करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत
गोरखपुर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां गुलहरिया थानाक्षेत्र स्थित मोगलहा में मां-बेटी अपने नए घर में चल रहे निर्माण कार्य को देखने आई थी, इसी बीच घर के सेकेंड फ्लोर पर लटक रहे बिजली के खुले तार के संपर्क में बेटी आ गई और तड़पने लगी, आसपास के लोगों ने जब चीख सुनी तब दौड़कर वह मौके पर पहुंचे और तार से किसी तरह अलग किए लेकिन तब तक बेटी दम तोड़ चुकी थी वह क्लास 12 की स्टूडेंट थी। घटना की सूचना पर गुलरिहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए BRD मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शशिबाला मौर्य आज छुट्टी होने की वजह से बेटे और बेटी के साथ नए मकान में चल रहे काम को देखने गई थीं। इसी बीच बेटी साक्षी जो बारहवीं में पढ़ती है छत पर चली गई। सेकेंड फ्लोर की छत से वह नीचे झांक रही थी। घर के सामने से गए बिजली के खुले तार के संपर्क में आकर वह तड़पने लगी। साक्षी को तड़पते देख सड़क से जा रहे लोग चिल्लाने लगे। शोर सुनकर शशिबाला भी छत की तरफ दौड़कर गई। आसपास के लोगों ने प्लास्टिक की पाइप से मारकर साक्षी को बिजली के तार से अलग किया। लेकिन, तब तक साक्षी ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद तो शशि बदहवास हो गईं। मुहल्ले के लोग बेटी को मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत के बाद बच्चे ही शशि के सहारा रह गए थे आज बेटी भी चली है, मां की चीख पुकार से हर कोई द्रवित था।
Published on:
14 Sept 2025 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
