4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे लुटेरे को लगी गोली…अकेली महिलाएं सद्दाम के निशाने पर थीं, मौका मिलते ही झपट्टा मार लूट लेता था जेवरात

गोरखपुर में गुरुवार तड़के शाहपुर पुलिस और लुटेरों के बीच ताबड़तोड़ गोली चली, जिसमें लुटेरा घायल हो गया किसकी पहचान सद्दाम के रूप में हुई। सद्दाम बीते कई दिनों से महिलाओं के बीच जेवर लूट कर आतंक का पर्याय बना था।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, encounter

फोटो सोर्स: गोरखपुर पुलिस X, एनकाउंटर में लुटेरे को लगी गोली, महिलाओं के बीच बना रखा था दहशत

गोरखपुर शहर में बीते कुछ दिनों से एक चेन स्नेचर ने आतंक मचा रखा था, उसके निशाने पर महिलाएं होती थीं जो अकेले बाहर निकली रहती हों। मौका मिलते ही लुटेरा उनके सोने के गहने लूट लेता था। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। गुरुवार तड़के मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी शाहपुर नीरज राय ने हमराहियों के साथ उसकी घेरेबंदी की, पुलिस से बचने के लिए लुटेरा सद्दाम टीम पर फायरिंग करते हुए भागा, पुलिस की जवाबी कारवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो कर गिर पड़ा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर छात्रा का शव रखकर हंगामा, भारी फोर्स तैनात

पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागा सद्दाम, दोनो तरफ से हुई फायरिंग : CO गोरखनाथ

सद्दाम नामक यह लुटेरा काफी शातिर है, महिलाओं के मंगलसूत्र और कान की बाली नोच लेता था। गोली से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, मुठभेड़ रेल विहार के नवल्स एकेडमी के पीछे हुई। CO गोरखनाथ रवि प्रताप सिंह ने बताया कि सद्दाम ने ही शाहपुर इलाके में दो महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित के पास से पुलिस ने मंगलसूत्र और कान की बाली बरामद किया है। सद्दाम के ऊपर पहले से लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज है वह जेल जा चुका है।

अभिनव त्यागी, SP सिटी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शाहपर इलाके में महिलाओं के साथ गहने लूटने की घटना होने के बाद पुलिस गहन चेकिंग अभियान चला रही थी उसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार के आने की सूचना मिली। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया उसकी पहचान शातिर लुटेरा सद्दाम के रूप में हुई ।