
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद व उनके परिवार द्वारा धर्म परिवर्तन की बात अफवाह है। सांसद पक्ष ने इसे सिरे से खारिज किया है। सांसद ने कहा कि वह हिन्दू धर्म को मानते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। विरोधी उनके खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं।
बता दें कि एक वेबसाइट द्वारा यह खबर चलाई जा रही कि गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद अपने परिवार समेत बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिए हैं। कुछ घंटों पहले से चल रही इस खबर की जब सत्यता जानने की कोशिश की गई तो इस बाबत सांसद के मीडिया प्रभारी निक्की निषाद ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वह लोग हिन्दू धर्म को मानते हैं। बौद्ध धर्म भी तो इसी धर्म का हिस्सा है।
नवनिर्वाचित सांसद ने बताया कि यह सब विरोधियों की साजिश है। वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
बता दें कि निषाद दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद के पुत्र ई.प्रवीण निषाद गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव इ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। सपा, बसपा के अलावा पीस पार्टी और निषाद दल समेत कई दलों ने उनको समर्थन दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खाली की गई इस लोकसभा सीट पर प्रवीण निषाद ने 21 हजार से अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल को हराया। इस सीट को जीतने के बाद रातोंरात प्रवीण निषाद पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए।
Published on:
20 Mar 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
