
गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र में एक अधेड़ की पेड़ से लटकती लाश दिखते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान सहजनवा इलाके के तिवरान गांव के रहने वाले 58 साल के रामबृक्ष के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे घघसरा चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस परिस्थिति में यह घटना हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रामबृक्ष शनिवार शाम रोज की तरह घर लौटे थे। घर पर किसी बात को लेकर बेटों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वे खेत में बने अपने टिन शेड में सोने चले गए। लेकिन रविवार सुबह उनकी लाश गांव के पूरब दिशा में एक सहिजन के पेड़ से लटकती मिली। परिजन हैरान है कि खेत के बाहर कैसे रामवृक्ष पहुंच गए। फिलहाल पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।
रामबृक्ष का रोज का ठिकाना खेत में बना टिन शेड था, जहां वे अकेले रहते थे। ऐसे में उनकी लाश गांव के बाहर पेड़ पर कैसे और कब पहुंची इसको लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ को मामला संदिग्ध लग रहा है। रामवृक्ष की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है और उनके चार बेटे राकेश, सत्यकेश, हरिकेश और महेश हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
20 Apr 2025 03:33 pm
Published on:
20 Apr 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
