7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस बुलाकर कबूला अपना जुर्म

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से शनिवार को हत्या की घटना सामने आई। माधवपुरम में रहने वाले एक आरोपी युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद वो लाश के पास बैठा रहा और पुलिस को खुद बुलाकर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Apr 20, 2025

meerut murder, meerut crime, meerut police, up police

माधवपुरम में किराए पर रहने वाले मोहित भारद्वाज शराब पीने का आदि है। पति-पत्नी में हमेशा शराब पीने की वजह से लड़ाई होती थी। शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान मोहित भारद्वाज के रूप में हुई है, जि‍सने नौ साल पहले मृतक सलोनी के साथ लव मैरिज किया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी में होता था झगड़ा

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान था। वो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, जिसके चलते उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद खुद ही पुलिस को किया कॉल

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया,"पुलिस को सूचना मिली क‍ि माधवपुरम में किराए पर रहने वाले मोहित भारद्वाज ने अपनी पत्नी सलोनी की गला दबाकर हत्या कर दी है। दोनों के बीच घर में झगड़े होते थे, जिसके बाद मोहित ने अपनी पत्नी सलोनी की हत्या कर दी। मोहित ने खुद इस घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें:गाजे बाजे संग निकली बारात, बीच रास्ते में दुल्हा फरार…शादी के पहले ही कर दिया कांड, परिजनों में कोहराम

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा

मृतका साहिबाबाद की रहने वाली थी। दोनों किराए के मकान पर अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। मोहित ड्राइविंग कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।" इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।