5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे, सचिवालय, नगर निगम में बांटते थे नौकरियां, जब एटीएफ ने उठाया तो सब हैरान रह गए

सरकारी विभागों में डेढ़ दर्जन से अधिक नियुक्ति पत्र मिला इनके पास

2 min read
Google source verification
fraud

खाद्य विभाग का आइडी हैक

सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के हत्थे चढ़े सदस्य बेरोजगार युवकों को रेलवेे-सचिवालय-नगर निगम जैसे सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगते थे। इनके पास से काफी मात्रा में फर्जी नियुक्ति पत्र, दो लग्जरी गाड़ियां और मोबाइल बरामद हुआ है। सातों युवकों के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया गया है।
सरकारी नौकरी देने के नाम पर पिछले कुछ दिनों से एक गैंग सक्रिय था। बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ये लोग उनसे मोटी रकम लेते थे। युवकों को ये लोग रेलवेे, नगर निगम, वाणिज्य कर, सचिवालय, विकास विभाग, सचिवालय आदि विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर सेटिंग करते थे। एसटीएफ के अनुसार बुधवार को ये लोग किसी बड़ी सेटिंग के लिए गोरखपुर आए थे। एसटीएफ को सूचना मिली तो जाल बिछाया। देर शाम को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट पर कुछ संदिग्ध लोग दिखे। सात युवकों को पुलिस ने धरदबोचा। तलाशी में गिरोह के सदस्यों के पास से वन विभाग का एक, रेलवे का आठ, सचिवालय का 10, लखनऊ नगर निगम का दो फर्जी नियुक्ति पत्र मिला। इनके पास से चार आधार कार्ड भी मिला। एक सदस्य के पास लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूस भी एसटीएफ ने बरामद किया। इनके पास दो लग्जरी वाहन और ग्यारह मोबाइल भी मिला।

ये लोग पकड़े गए

एसटीएफ के अननुसार पकड़े गए आरोपियों में धुरियापार क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का मनोज कुमार सिंह, गोला क्षेत्र के पड़री गांव का नरेन्द्र शुक्ल, मऊ जिले के हल्थरपुर क्षेत्र के इसहाकपुर गांव का दयानिधि, मउ में ही जगदीशपुर गांव का विशाल कुमार, सिकरीगंज क्षेत्र के सतोरा गांव का विजय कुमार तिवारी, खजनी क्षेत्र के भीटी खोरिया गांव का बेदान्ती मिश्रा और झंगहा क्षेत्र के सिलहटा गांव का अखिलेश सिंह शामिल हैं।
ये हुई बरामदगी

- सचिवालय का 10 फर्जी नियुक्ति पत्र।

- लखनऊ नगर निगम का दो फर्जी नियुक्ति पत्र।


- फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट (वन विभाग) उत्तर प्रदेश का एक फर्जी नियुक्ति पत्र।


-छह फर्जी मेडिकल रिपोर्ट मोहर लगा हुआ।

-तीन विभिन्न अधिकारियों का फर्जी मुहर।

-एक लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर व चार जिंदा कारतूस।

-एक लैपटॉप

-6410 रुपया नकद

-11 मोबाइल

-मारूति स्वीफ्ट

-स्कार्पियो

-चार आधार कार्ड

-एक फर्जी परिचय पत्र