25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वोत्तर रेलवे के इस स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड…रेलवे अधिकारियों के चेहरे खिले

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से नॉर्मल दिनों में रोजाना एक लाख और त्योहारों और ग्रीष्म की छुट्टियों में करीब सवा लाख लोग आवागमन करते हैं। वहीं तीन नवंबर को रिकॉर्ड डेढ़ लाख लोगों का आवागमन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर रेलवे स्टेशन

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन पर नया रिकॉर्ड बना है, यहां तीन नवंबर को डेढ़ लाख यात्रियों ने एक दिन में आवागमन किया। छठ पर्व बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इधर अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि चुनाव संपन्न होने के बाद यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ सकती है।

उदय बोरवणकर, GM पूर्वोत्तर रेलवे

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर के दिशा-निर्देश पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन परिसर में सुविधा संपन्न पांच विश्रामालय बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, कूलर व पंखे, शुद्ध पीने के पानी, सहायता बूथ, मोबाइल यूटीएस एप के साथ रेलकर्मियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। ट्रेनों की अपडेट जानकारी के लिए जगह-जगह QR कोड लगाए गए हैं। ड्रोन और cctv से स्टेशन की निगरानी की जा रही है।

यात्रियों की सुविधा के लिए RPF कार्यालय में वार रूम स्थापित

सर्विलांस के लिए रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय में वार रूम स्थापित किया गया है। वार रूम में 24 घंटे रेलकर्मी और सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। गोरखधाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर दो और तीन नवंबर को दिल्ली के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। इतना ही नहीं यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जंक्शन पर नियमित एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है, निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग