18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माणाधीन मकान में करंट उतरने से मकान मालिक के पुत्र समेत तीन की मौत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख, अहेतुक सहायता का किया ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
निर्माणाधीन मकान में करंट उतरने से मकान मालिक के पुत्र समेत तीन की मौत

निर्माणाधीन मकान में करंट उतरने से मकान मालिक के पुत्र समेत तीन की मौत

गोरखपुर में एक निर्माणाधीन मकान में करंट उतरने से मकान मालिक के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मकान मालिक भी गंभीर रुप से झुलस गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों को अहेतुक सहायता के साथ घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था का आदेश दिया है।

Read this also: डेढ़ सौ साल बाद भी पटाखा की आवाज पर चलती है ट्रेन

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सिंघड़िया क्षेत्र में ओम प्रकाश पांडेय के मकान का निर्माण हो रहा है। मकान की दूसरी मंजिल पर ग्रिल लगाने का काम मजदूर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ग्रिल लगाने के दौरान बगल से गुजर रहा तार मजदूरों से छू गया। इसकी चपेट में आने से दो मजदूर शिव, धनेश समेत मकानमालिक के पुत्र दिवाकांत पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रुप से झुलस गए।

Read this also: तीसरे दिन हुआ जितेंद्र का अंतिम संस्कार, मां-पत्नी लगा रहीं भाजपा विधायक पर आरोप

इस दुर्घटना पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुःख जताते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
बता दें कि यह परिवार मूल रूप से देवरिया के रुद्रपुर का रहने वाला है। ओम प्रकाश पांडेय आरपीएफ से रिटायर हैं। इनके बड़े पुत्र दिवाकांत मलहनपार में शिक्षक थे जबकि छोटे बेटे रजनीकांत रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक हैं। रजनीकांत की शादी मई में है। घर में शादी के लिए निर्माण कार्य चल रहा था।

Read this also: एक लाख कुंतल प्रतिबंधित पालीथीन पकड़ा गया, छह फैक्ट्रियां सीज