9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सेंट्रल वेयरहाउस का किया लोकार्पण, BJP विधायक प्रदीप शुक्ला रहे मौजूद

गोरखपुर के GIDA में बहुप्रतीक्षित बेयर हाउस का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया। यह वेयर हाउस गोरखपुर के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर स्थित GIDA के लिए आज का दिन उपलब्धियों भरा रहा, शनिवार को केंद्रीय भंडारण मंत्री प्रहलाद जोशी ने GIDA के सेक्टर 26 में बने अत्याधुनिक सेंट्रल वेयरहाउस का लोकार्पण किया। यह वेयर हाउस 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इसकी भंडारण क्षमता 21 लाख 150 टन की है। इस वेयर हाउस के बनने से उद्यमियों को माल के भंडारण की समस्या से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, हाईवे पर चलने को ढीली करनी पड़ेगी जेब, लागू होंगी नई दरें

वेयर हाउस के शुरू होने से उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ

सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता को देखते हुए GIDA लगातार नए निवेश और सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है। इस वेयरहाउस के शुरू होने से GIDA के उद्यमियों को अपने उत्पादों के भंडारण और वितरण में राहत मिलेगी।लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस वेयरहाउस का निर्माण उसी कड़ी का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि हम देश में व्यापार को सुगम बनाने के लिए लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।इस लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। GIDA के उद्यमियों ने इस सुविधा को लेकर खुशी जताई और कहा कि इससे उनके व्यवसाय को मजबूती मिलेगी।

प्रदीप शुक्ला, विधायक BJP

सहजनवां के BJP विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सेंट्रल वेयरहाउस के संचालन से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। GIDA के सेक्टर 26 में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय उद्योगपतियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी औद्योगिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।