
Corona: Why lockdown should not open, this is the main reason
ग्रेटर नोएडा। Coronavirus की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी हैं। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। लॉकडाउन में शराब की देशी—अंग्रेजी के सभी ठेके बंद है। जिसके चलते सरकारी अस्पताल में शराबी पहुंचे रहे हैं। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के लिए ये शराब कम मुसीबत नहीं बन रहे है। शराब न मिलने की वजह से उनके हाथ—पैर कांप रहे हैं। साथ ही उल्टी और चक्कर आने की भी डॉक्टरों से शिकायत कर रहे हैं। फ्री इलाज के लिए 108 पर कॉल कर अस्पतालों की इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में सभी देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद है। शराब के ठेके बंद होने से बेवड़ों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है। दादरी सरकारी अस्पताल के डॉ. संजीव सारस्वत ने बताया कि अस्पताल में डेली 15 से अधिक लोग आ रहे हैं। शराबियों को लाने वाले उनके परिजन बताते हैं कि वह शराब का आदी है। अब उन्हें हाथ—पैर कांपने की समस्या आ रही है। साथ ही चक्कर भी आते हैं। शराब न मिलने की वजह से दूसरी परेशानी खड़ी हो रही है।
कुछ लोग ऐसे भी लोग आ रहे है कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। ऐसे लोग नशे के आदी हैं। शराब न मिलने की वजह से घबराहट हो रही है। साथ ही ये फ्री में एंबुलेंस लेकर अस्पताल आ रहे हैं।
Published on:
12 Apr 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
