
ग्रेटर नोएडा. वेस्ट के गौर सिटी-2 में एक मां और उसकी मासूम बेटी की बेरहमी से बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। शवों के पास एक बैट पड़ा हुआ मिला, जिस पर खून के निशान हैं और धारदार हथियार भी मिला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार में कुल 4 लोग हैं, वहीं बेटा घर से गायब है।
बता दें कि ये दर्दनाक घटना गौर सिटी-2 के 11 एवेन्यू के फ्लैट नंबर 1446 है। जहां बेडरूम में बेड पर मां और मासूम बेटी के शव रजाई में पड़े मिले हैं। मां और बेटी की बेरहमी से हत्या की गई है। मां का नाम अंजलि अग्रवाल और बेटी का मणि कनिका बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 4 तारीख के शाम 8 बजे के बाद से उनको किसी ने भी नहीं देखा वहीं रिश्तेदार लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन जब किसी ने भी फोन नहीं उठाया तो पास के रहने वाले रिश्तेदार को फोन किया गया और फिर पुलिस को कॉल किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का गेट खोला तो उसके भी होश उड़ गए। घर के अंदर बेड रूम के अंदर मां-बेटी के शव पड़े हैं। साथ ही शवों के पास धारदार हथियार और एक बैट भी पड़ा हुआ था, जिस पर खून के निशान हैं।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार में कुल 4 लोग हैं। अंजलि का बेटा जिसका नाम प्रखर उर्फ राघव उम्र 15 साल है। वह मयूर पब्लिक स्कूल का दसवीं का स्टूडेंट है, वह भी गायब है उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम गहनता से हर चीज की जांच में जुटी हैं। पुलिस का कहना है की लूट जैसी बात तो नहीं लग रही है। सीसीटीवी भी चेक किया जा रहा है कि कौन किस वक़्त आया है।
Published on:
06 Dec 2017 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
