19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे लोगों का लाठी और थप्पड़ से स्वागत, देखें Video

Highlights- Auto Expo में भारी भीड़ के कारण इंतजाम हुए ध्वस्त- सीआईएसएफ के जवानों ने भांजी लाठियां- बाउंसरों ने एक व्यक्ति को एक्सपो मार्ट में खींचकर जड़े थप्पड़

2 min read
Google source verification
greno.jpg

ग्रेटर नोएडा. इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो-2020 में उस समय हंगामा हो गया, जब आम पब्लिक के लिए ऑटो एक्स्पो के दरवाजे खुले। एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने के चलते आयोजकों के सभी इंतजाम फेल हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों करना पड़ा। आयोजकों ने प्रिंटआउट के बिना दर्शकों को एंट्री देने से मना कर दिया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षा में तैनात बाउंसरों ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सीआईएसएफ के जवानों लाठियां भी भांजनी पड़ी। ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे लोगों का स्वागत सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी भांजकर किया। इतना ही नहीं एक व्यक्ति को एक्सपो मार्ट के अंदर खींच लिया गया और बाउंसरों ने उसको एक के बाद एक आठ थप्पड़ रसीद किए।

यह भी पढ़ें- VIDEO: एडीजी आफिस के पास गोली मारने वालों को 7 दिन में भी नहीं पकड़ पायी पुलिस, व्यापारियों ने किया हंगामा

बता दें कि वीकेंड होने की वजह से ऑटो एक्सपो के चौथे दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे से ही दर्शकों का आना शुरु हो गया था। ऑनलाइन (बुक माई शो से) टिकट बुक कराने वाले लोगों को गेट नंबर एक से एंट्री दी जा रही थी। आरोप है कि गेट पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट लेकर आना होगा, तभी एंट्री दी जाएगी। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों की संख्या अधिक होने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान क्यूआर कोड मशीन में भी कुछ खराब आ गई थी। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भारी भीड़ देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। ऑटो एक्सपो देखने का सपना लेकर आए लोगों ने देरी होने पर जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बच्चों के साथ आए लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। लोग इधर-उधर भटकते रहे।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले लोगों को दिक्कत हुई थी। कुछ समय बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और लोगों को एंट्री मिल गई। ऑटो एक्सपो की आयोजक कंपनी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के सीनियर डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि ऑनलाइन टिकट में क्यूआर कोड मिलता है, जिसको कस्टमर ने एंट्री टिकट समझ लिया। कस्टमर को टिकट घर से क्यूआर कोड दिखाकर टिकट लेना था, तब उसकी एंट्री होती। इसी के चलते विवाद हो गया और गेट को कुछ देर बंद करना।

यह भी पढ़ें- U-19 World Cup: यॉर्कर किंग के पिता बोले- पांचवीं बार भारत को विश्व विजेता बनाएगा बेटा