23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greater Noida : बच्चे का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती लेने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, कमिश्नर ने बदमाशों को दी खुली चेतावनी

Greater Noida Encounter : ग्रेटर नोएडा से अपहृत 11 वर्षीय हर्ष के अपहरण कांड के मास्टरमाइंड शिवम को पुलिस ने 12 घंटे में मार गिराया है। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बदमाशों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो बदमाश सुधर जाएं, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

2 min read
Google source verification
crook-who-kidnapped-child-died-in-greater-noida-encounter-commissioner-alok-kumar-gave-an-open-warning-to-miscreants.jpg

Greater Noida Encounter : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव से अपहृत 11 वर्षीय बच्चे हर्ष के अपहरण की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड शिवम को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चूहड़पुर अंडरपास पर हुए एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस ने शिवम के पास से फिरौती के रूप में वसूली गई 29 लाख रुपए, एक बाइक मोबाइल फोन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह एनकाउंटर में बदमाश के मारे जाने और बच्चे के सकुशल बरामद होने बेहद गर्वित हैं। उन्होंने बदमाशों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो बदमाश सुधर जाएं, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को हर्ष का अपहरण हुआ था। मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर में गोली लगने से घायल दो बदमाश गिरफ्तार हुए थे, जिनका नाम ऋषभ और विशाल था। पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने बताया उनके दो साथी मौके से फरार हो गए थे, जिसमें से एक का नाम शिवम और दूसरे का नाम विशाल पाल है। पुलिस चार टीम बनाकर इन बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही थी।

यह भी पढ़े - फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने लिखा रक्त पत्र, नागरिक समाज इलाहाबाद ने दिया समर्थन

दो पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

डीसीपी वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश क्षेत्र में ही घूम रहे हैं और उनके पास बच्चे के अपहरण में वसूली गई फिरौती रकम भी मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन बाइक सवार शिवम ने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। उसकी गोली सब इंस्पेक्टर वरुण पवार और बीटा-2 के प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश शिवम को दो गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया। अस्पताल ने जाने पर डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। डीसीपी ने बताया कि फरार आरोपी विशाल पाल को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, शिवम के खिलाफ बदायूं जिले से पास्को और 376 का मुकदमा दर्ज था।

यह भी पढ़े - यूपी के कई जिलों में हफ्तेभर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

भावुक हुए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार एनकाउंटर के बाद बच्चे का हाल-चाल जानने और परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां मासूम बच्चे भी पुलिस कमिश्नर से लिपटकर रोने लगे। यह देख कमिश्नर भी भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा बच्चे के जीवन को बचाना हमारी प्राथमिकता थी। इसलिए 30 लाख की फिरौती दी गई थी। पुलिस टीम ने पूरी तरह प्रोफेशनल और तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने पुलिस टीम को 50 हज़ार का इनाम दिया। वहीं, डीजीपी की ओर से भी एक लाख का इनाम दिया गया।