
नोएडा. उत्तर प्रदेश का सबसे हाईटेक शहर माने जाने वाला नोएडा और ग्रेटर नोएडा भले ही कितना ही आधुनिक हो गया हो, लेकिन इसके गांवों में आज भी जात-पात और छुआछूत जैसी परंपराएं चली आ रही हैं। आज भी दलित को शादी में घोड़ी चढ़ने पर एतराज किया जाता है। ऐसा ही एक घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में हुई है। जहां एक दलित दूल्हा जब घोड़ी चढ़ने लगा तो दबंगों ने पहले एतराज किया, उसके बाद बारातियों और दूल्हे के साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान 12 से ज्यादा बराती घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 11 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर गांव निवासी बनवारी के भतीजे की बारात घोड़ी बछेड़ा गांव में गई थी। बारात के दौरान दबंगों की ज्यादती से हर कोई डरा सहमा और सदमे में है। उसका कारण यह है कि बरात में गए एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, किसी का सिर फटा है तो किसी टांग टूटी है, वहीं किसी के हाथ में मल्टीपल फ्रेक्चर है। उनकी यह दशा घोड़ी बछेड़ा गांव के दबंगों ने की है, जिन्हें दूल्हे विकास का घोड़ी पर चढ़ना रास नहीं आया और उन्होंने दूल्हे विकास समेत सभी बारातियों को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित बताते हैं कि दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा... धोबियों तुम्हारी इतनी औकात। इसके बाद चुन-चुनकर उन लोगों को टारगेट किया गया, जो सूट-बूट पहने हुए थे। उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया और उनके जेवर-पैसे लूट लिए।
दूल्हे विकास के साथी बताते हैं कि उनके बड़े अरमान थे कि विकास को घोड़ी पर बिठाकर बारात निकाली जाए। विकास कहता है कि जब बारात में परिवार के लोग गांव में चढ़त करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान गांव प्रधान नीटू रावल गांव के अन्य लोगों के साथ पहुंचा और चढ़त गांव में नहीं करने के लिए कहने लगा। जब बराती और लड़की के परिवार वालों ने इसका विरोध किया दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने अन्य दबंगों के साथ मिलकर बारातियों से मारपीट शुरू कर दी। इसमें एक दर्जन से ज्यादा बराती घायल हो गए हैं। इन लोगों ने दूल्हे विकास को भी नहीं छोड़ा उसकी पिटाई की।
उन्होंने मारपीट की सूचना डायल-112 पर दी। सूचना के बाद थाना दादरी पुलिस अन्य थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और इसके बाद पुलिस की देखरेख में इस विवाह को संपन्न कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बनवारी की शिकायत पर ग्राम प्रधान समेत 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 379, 506, 427 और एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान नीटू रावल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दलित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Updated on:
14 Dec 2019 10:26 am
Published on:
14 Dec 2019 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
