
दबंग भाजपा नेता के खिलाफ जमीन हड़पने का केस दर्ज कराने वाले बुजुर्ग की मौत, भतीजा बोला- मारपीट के सदमे से हुर्इ मौत
ग्रेटर नोएडा. भाजपा नेता आैर बरेली से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे तेजा गुर्जर समेत चार लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप लगाकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने वाले 95 वर्षीय बुजुर्ग रविवार देर रात मौत हो गर्इ। बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग की मौत धोखाधड़ी आैर सदमे से हुर्इ है। मृतक के भतीजे का कहना है कि अब वे धोखाधड़ी के साथ केस में हत्या की धारा जोड़ने की भी मांग करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव निवासी भाजपा नेता तेजा गुर्जर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। तेजा गुर्जर के ही 95 वर्षीय बुजुर्ग रिश्तेदार अतरा ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर के यहां दिखाने की बात कहकर उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लेकर गए। जहां जबरन जमीन के कागजों पर अंगूठे के निशान लेकर जमीन अपने नाम करा ली। इतना ही नहीं विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में उनका कूल्हा टूट गया। इसके बाद जमीन कब्जाने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता तेजा गुर्जर, भाई जयसिंह, परविंदर नागर, सुबोध कुमार आैर शाबुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इसी बीच रविवार देर रात बुजुर्ग अतरा की इलाज के दौरान मौत हो गर्इ है। भतीजे का आरोप है कि अतरा की मौत धोखाधड़ी के सदमे आैर मारपीट के कारण हुर्इ है। वह पुलिस से धोखाधड़ी के साथ केस में हत्या की धारा जोड़ने की मांग करेंगे। इस मामले में अब कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर एफआर्इआर दर्ज की गर्इ है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवार्इ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने 95 वर्षीय बुजुर्ग से जबरन अंगूठा लगवाकर हड़पी जमीन, BJP नेता समेत 5 पर केस दर्ज
Published on:
26 Feb 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
