
Students clash on Galgotias university
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 2 छात्र गुटों में मामलू बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विवाद एक लिफ्ट को लेकर हुआ था।
मामूली बात पर चले लात-घूसे
वीडियो में कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। मौके पर काफी संख्या में छात्र तमाशबीन बने हुए हैं पर कोई मारपीट करने वाले छात्रों को नहीं रोक रहा है। एक-दूसरे को लगातार मार रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि यह वीडियो तीन दिन पुराना है और सीनियर और जूनियर छात्र के बीच लिफ्ट के इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ था जो बाद मारपीट में बदल गया। बता दें कि दोनों गुटों को इस तरह लड़ता देख ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई यूनिवर्सिटी नहीं, जंग का मैदान हो।
नोएडा पुलिस को नहीं मिली कोई जानकारी
नोएडा पुलिस दनकौर प्रभारी ने कहा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सी ब्लॉक में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों के बीच आपस में कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र की है।
इस घटना को लेकर कोतवाली दनकौर पुलिस का कहना है कि इस मामले शिकायत नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है दोनों गुटों को समझाकर समझौता करा दिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक करवाई करने की बात कह रही है।
Published on:
28 Apr 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
