28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Greater Noida: बारिश के चलते भरभराकर गिरी गाैशाला की दीवार और छज्जा, पांच गोवंश की मौत, 17 घायल- देखें वीडियाे

मुख्य बातें दीवार और छज्जा गिरने से पांच गोवंश की मौत के साथ 17 हुए घायल हादसे के बाद डीएम ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में दिये जांच के आदेश

2 min read
Google source verification
news

Greater Noida: बारिश के चलते भरभराकर गिरी गाैशाला की दीवार और छज्जा, पांच गोवंश की मौत, 17 घायल- देखें वीडियाे

ग्रेटर नोएडा। जेवर तहसील के रबूपुरा स्थित फलैदा बांगर गांव में शनिवार को बारिश के चलते अचानक गाैशाला की दीवार और छज्जा गिर गया। इसका पता लगते ही हड़कंप मच गया। वहीं दीवार और छज्जे में के नीचे दबने से पांच गोवंश की मौत हो गई। जबकि 17 गोवंश जख्मी हो गए। उनका इलाज किया जा रहा है। इससे पूर्व बीमारी से तीन गोवंश की मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार अभी नहीं किया गया था। घटना की सूचना पाकर जिला, तहसील प्रशासन और यमुना प्राधिकरण के अफसर मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने जख्मी गोवंशों के इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया। इसके साथ ही डीएम ने मामले की जांच एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं।

Video: पति की इस हरकत से परेशान होकर पत्नी ने उसे उतारा मौत के घाट, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

यमुना प्राधिकरण करता है गौशाला का संचालन

जेवर तहसील क्षेत्र के फलैदा बांगर गांव में गोशाला है। इसकी देखरेख, प्रबंधन और संचालन यमुना प्राधिकरण करता है। जेवर की उप-जिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में बारिश के कारण गाैशाला की दीवार और छज्जा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से 5 गोवंश की मौत हो गई है। इसमें तीन गाय, एक बछड़ा और एक सांड़ शामिल है। वहीं 17 गोवंश घायल हो गये । इनमें गंभीर रूप से घायल दो गोवंश को चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बाकी 15गोवंश का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है।

नौकरी दिलाने के बहाने युवती को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियाे वायरल करने की दी धमकी

डीएम ने गोवंशों की मौत के बाद दिये जांच के आदेश

इस मामले में डीएम बृजेश नारायण सिंह ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि 15 दिन के अंदर न्यायिक जांच की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है । डीएम ने बताया कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ संख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के आला अफसरों के खिलाफ गोवंश की सही से देखभाल ना करने की वजह से कठोर कार्रवाई की थी।