
प्रेमी का वियोग बर्दाश्त नहीं कर सकी प्रेमिका
ग्रेटर नोएडा. कहते हैं प्यार अंधा होता है और उसे पाने के लिए लोग अपनी जान की भी बाजी लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में देखने को मिला है। दरअसल, बुलंदशहर निवासी अमित निशा के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हुए ग्रेटर नोएडा की एक कम्पनी में काम कर रहा था। बता दें कि बीती 29 जनवरी को अमित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद गुरुवार की सुबह निशा ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, अमित और निशा एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे और दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। गुरुवार को निशा ने इसलिए अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, क्योंकि 2 दिन पहले उसके प्रेमी अमित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत से दुखी होकर निशा ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक निशा फर्रुखाबाद की रहने वाली थी और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में ही अपने प्रेमी अमित के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। बता दें कि 2 दिन पहले ही अमित अपने गांव बुलंदशहर गया था।
दरअसल, अमित के परिजन अमित की शादी करना चाहते थे। इस बात को लेकर अमित का परिजनों से झगड़ा हो गया था। इससे परेशान अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जब अमित की मौत की खबर निशा को पता चली तो ये दुख उस पर पहाड़ की तरह टूटा और निशा ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की गंभीरता से जांच कराई। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
Updated on:
01 Feb 2019 01:42 pm
Published on:
01 Feb 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
