
Greater Noida Contaminated Water Case:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी के चलते हजारों लोग बीमार हो गए थे। इनमें से 20 लोगों का इलाज दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। बीमार होने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है।
सोसाइटी के अंदर स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों का हेल्थ कैंप लगातार तीसरे दिन भी लगा रहा। गुरुवार की रात 10 बजे तक कैंप लगा रहेगा। बताया जाता है कि एक हजार से ज्यादा लोगों का चेकअप किया जा चुका है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग और अथॉरिटी द्वारा लिए गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज-2 में गुरुवार को तीसरे दिन भी हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग चेकअप के लिए पहुंचे। आरोप है कि सोसायटी में पिछले दिनों पानी की अलग- अलग टंकियों की सफाई हुई थी। सफाई के बाद से जो पानी सप्लाई की जा रही थी, उसे पीने के बाद चार टावर में रह रहे लोग बीमार पड़ गए हैं। लोगों को आशंका है कि टंकियों की सफाई के दौरान अंदर गंदगी रह गई है या फिर उसे साफ करने के लिए डाले गए केमिकल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से पानी दूषित हो गया होगा।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि टावर सी-4, सी-5, सी-6 और सी-7 में 20 मंजिल इमारत है। एक टावर में 160 से अधिक फ्लैट हैं। इनमें रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पिछले दो- तीन दिन में पेट दर्द, दस्त, उल्टी और बुखार होने की शिकायत की है।
Updated on:
05 Sept 2024 05:59 pm
Published on:
05 Sept 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
