
ग्रेटर नोएडा। तीन तलाक पर कानून पास होने के बाद भी लगातार तलाक के मामले सामने आ रहे है। यह मामला दादरी इलाके के नई आबादी क्षेत्र का है। जहां पत्नी की मौत के बाद जीजा ने अपनी पत्नी की बहन से शादी कर ली। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही उसके साथ परिवार ने मारपीट शुरू कर दी। वह उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। इतना ही नहीं उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।
पत्नी की मौत के बाद उसकी बहन से की थी शादी
जानकारी के अनुसार दादरी के नई आबादी के रहने वाले अब्दुल हकीम ने अपनी बड़ी बेटी अमरीन का निकाह बुलंदशहर जिले के अगौता में एक परिवार में किया था। निकाह के कुछ समय बात बेटी की मौत हो गई। जिसके बाद उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखने वाला कोई नहीं रहा। इस पर जीजा ने पत्नी की छोटी बहन से शादी करने व बच्चों का ध्यान रखने की इच्छा जाहिर की। इस पर युवती के पिता भी राजी हो गये। और अपनी छोटी बेटी शबनम का निकाह चार सितंबर 2018 को आरोपित से कर दिया ।
निकाह के कुछ महीनों बाद ही ये मांग करने लगा आरोपी पति
आरोप है कि निकाह के दो माह बाद ही उनका दामाद दो लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपित ने उनकी बेटी को सिगरेट से जलाया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने माता-पिता के साथ दादरी में रह रही है। आरोप है कि कुछ दिन पहले उनका दामाद अपने दो भाइयों के साथ दादरी आया और शबनम से मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
08 Aug 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
