
तीन तलाक पीड़िता
ग्रेटर नोएडा। लोकसभा (Loksabha) के बाद राज्यसभा में भी (Teen Talaq Bill) तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद तीन तलाक की धमकी देने के मामले सामने आने बंद नहीं हुए हैं। इसकी वजह ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित नई आबादी क्षेत्र में एक महिला को पति द्वारा तीन तलाक की धमकी दी गई है। महिला का आरोप है कि पति ने तीन तलाक की धमकी सिर्फ इसलिए दे दी। क्योंकि वह उसके महिला से अवैध संबंधों का विरोध करती है। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर पति 3 माह पहले उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल चुके हैं। तभी से महिला दो बच्चों के साथ अपने भाई के घर में रह रही है।
छह साल पहले हुआ था निकाह
नई आबादी निवासी महिला ने बताया कि 7 अप्रैल 2013 को उनकी हापुड़ के धौलाना निवासी मोहम्मद आजम से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। आरोप है पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। वह इसका विरोध करती है, तो पति उसके साथ मारपीट कर उसे 3 तलाक देने की धमकी देता है। पीडि़ता ने इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी। आरोप है कि भाईयों के शिकायत करने पर पति ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। यहां पुलिस ने शिकायत मिलने पर तीन धारा 151 की कार्रवाई कर मामला रफा दफा कर दिया था।
अब दे रहा तीन तलाक (Tripal Talaq) की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के बाद पति ने उसे दो बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि अब पति उसे आए दिन फोन कर 3 तलाक देने की धमकी देता है। जब वह शिकायत करती है, तो दादरी पुलिस मामला हापुड़ के धौलाना का बताकर उसे टरका देती है। वहीं दादरी कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Aug 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
