
phone chat
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड किनारे युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिचित को उसके घर छोड़ने गया था। वहां से लौटने पर बीच रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। इस बात की जानकारी उसने फोन कर परिवार वालों को दी। लेकिन परिवार वालों के पहुंचने से पहले ही युवक का शव रोड किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ग्रेटर नोएडा ज़ोन 3 डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भरत शर्मा गुरुरवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि भरत शर्मा देर शाम एक परिचित को छोड़ने उसके घर गया था। वहां से लौटते वक्त भरत ने अपनी बहन और जीजा को फोन किया और अपने तबीयत खराब होने की बात कही और कहा कि वह कुछ देर का मेहमान है। उसके बाद परिवार वालों ने भरत को ढूंढना शुरू कर दिया।
भरत सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड किनारे सड़क अर्धनग्न अवस्था में बेसुध पड़ा था। रिश्तेदारों ने तुरंत उसको स्थानीय लोगों की कार से दादरी के नवीन हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के रिश्तेदार ने बताया। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Published on:
17 Jul 2020 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
