
एनसीआर में सौ से ज्यादा लग्जरी कारों को चोरी कर ऐसे ठिकाने लगा देते था यह गिरोह, पुलिस ने दबोचा- देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली एनसीआर में लगातार लग्जरी कारों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों ने शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार कार भी बरामद की है। ये वाहन चोर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में करीब सौ से भी अधिक गाडिय़ों पर हाथ साफ कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कारों के अलग अलग पार्ट भी बरामद किये है। पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं। जो ये कबाड़ी के पास कटवा कर बेच चुके है।
लग्जरी कार चोरी कर ऐसे लगा देते थे ठिकाने
पुलिस की गिरफ्त में खड़े रमजानी,शाहिद,सूफियान और रुखसार को मुखबिर की सूचना पर बीटा 2 थाने की पुलिस ने चार लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गिरोह अब तक चोरी की 5 दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों को कटवा चुके है। वहीं सौ से भी अधिक गाड़ी चोरी कर चुके है। आरोपी कारों को चोरी कर कबाड़ी के यहां कटवा देते थे। पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुखबिर की सूचना पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चोरों के क्षेत्र में घुमने की सूचना मिली। इसी सूचना पर एक एक वाहन को रोककर तलाश शुरू हुई। इस दौरान आरोपी चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये।आरोपियों के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।
Published on:
23 Jun 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
