3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: 11 से 17 अक्टूबर के बीच 5 दिनों की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह

Public Holiday:त्योहारों के साथ छुट्टियों का सीजन शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने में कुल 15 दिनों का सार्वजनिक अवकाश है। इसमें से 5 छुट्टियां इसी हफ्ते मिलने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
Public Holiday, 17 October, Ram Navmi, school closed, office closed, school ki Chhutti, office kb band honge, school kb tk band h, bank holiday, bank holidays, holiday, October, office holiday, patrika news, Public holiday

Public Holiday: अक्‍टूबर 2024 में छुट्टियां भर-भरकर मिलने वाली हैं। 2 अक्‍टूबर से शुरू हुआ छुट्टियों का सिलसिला 31 अक्‍टूबर तक चलेगा। 2 और 3 अक्टूबर की छुट्टियों के बाद अक्टूबर महीने में शेष बची छुट्टियों में 11,12 और 31 अक्टूबर शामिल है। 11 को दुर्गा अष्टमी, 12 को विजयादशमी और 31 अक्टूबर को छोटी दीपावली है।

ऐसे में यूपी के सरकारी ऑफिस, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अक्टूबर महीने में अभी और कितनी छुट्टियां बाकी है? तो आइए जानते हैं अक्टूबर में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश की तिथि, दिन और किस वजह से बंद रहेंगे?

बैंकों में भी छुट्टियों की घोषणा

उधर, आरबीआई ने भी बैंकों में छट्टियों की घोषणा कर दी है। इस माह में कुल 10 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें कि बैंक खुले हैं या बंद। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

11 अक्टूबर (महाअष्टमी/महानवमी/अयुध पूजा): शुक्रवार को त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, बिहार, झारखंड, और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
12 अक्टूबर 2024- शनिवार को आयुध पूजा, दशहरा और दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों में छुट्टी
13 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
14 अक्टूबर (दुर्गा पूजा): सोमवार सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
26 अक्टूबर 2024- शनिवार देशभर के बैंक चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे
27 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
31 अक्टूबर 2024- गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, नरक चतुर्दशी और दिवाली के कारण बैंकों की छुट्टी

यह भी पढ़ें: Yogi सरकार की ऐतिहासिक पहल; जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा एक्सपोर्ट हब

अक्टूबर महीने की बाकी छुट्टियां

16 अक्टूबर: लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती / काती बिहू