
weather update उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इससे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तूफानी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11 से 14 मार्च और मैदानी इलाकों में 13 मार्च को बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत में 10 से 14 मार्च तक जोरदार बारिश होने जा रही है। इस बीच कई इलाकों में आंधी-तूफान चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, उत्तराखंड में 11 और 12 मार्च और कई जगह 13 और 14 मार्च को बारिश होगी। 13 मार्च को आंधी-तूफान के साथ बिजली भी गिर सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों जैसे पंजाब में 11से 14 मार्च, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 13 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस छाया हुआ है, जबकि 12 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम पर असर डालेगा।
वहीं, मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में 11 से 15 मार्च, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13 और 14 मार्च को बारिश होगी। वहीं, केरल और माहे में 11 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
30 Oct 2024 12:38 pm
Published on:
11 Mar 2024 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
