30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी डिग्री को लेकर शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं का हंगामा, देखें वीडियो

यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर पांच हजार छात्रों को फर्जी डिग्री देकर भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को लिखित में दिया रजिस्ट्रेशन कराने का आश्वासन

2 min read
Google source verification
protest in Sharda University

फर्जी डिग्री को लेकर शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं का हंगामा, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा. नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कई कोर्सों की मान्यता न होने पर जमकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन 2009 से छात्रों को फर्जी डिग्री देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सभी छात्रों को शारदा प्रबंधन डिग्री देने व रजिस्ट्रेशन कराने का झूठा आश्वासन देता आ रहा है। छात्रों के प्रदर्शन के बाद शारदा प्रबंधन हरकत में आया और सभी छात्रों को लेटरहैड पर लिखित आश्वासन दिया है कि उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस पूर्व पुलिस कमिश्‍नर ने किया करिश्‍मा, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे के बाद अब पोते को भी दी मात

दरअसल, शारदा यूनिवर्सिटी से डीएमएलटी, डीओटीटी, बीपीटी, बीएमएलटी, ऑप्टोमेट्री, बीएनडी, बीसीटी, एमएससी आैर मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी कोर्स कर रहे छात्र-छात्राआें का आरोप है कि उनके कोर्स की कोई मान्यता नहीं है। इस वजह से पास होने स्टूडेंट्स को कहीं नौकरी नहीं मिल पा रही है। इन सबके बावजूद पढ़ाई के नाम पर शारदा प्रबंधन 2009 से मोटी फीस वसूल रहा है। करीब तीन महीने पहले भी शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने मान्यता प्राप्त डिग्री के लिए धरना-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद तत्कालीन रजिस्ट्रार ने छात्रों को यह आश्वासन देकर शांत किया था कि तीन माह के अंदर सभी की डिग्री मान्यता प्राप्त करा दी जाएगी, लेकिन अब जब तीन महीने पूरे हुए तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने रजिस्ट्रार बदल दिया।

यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद यूपी के बलंदशहर में एक ही परिवार के 3 मुस्लिम बच्चों की गोली मारकर हत्या

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बताया कि जब कोर्स पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन करने लखनऊ गए तो पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उनकी डिग्री फर्जी है। इस यूनिवर्सिटी में चल रहे 10 कोर्सों के लिए सरकार ने मान्यता ही नहीं दे रखी है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रबंधन से की। इस पर छात्रों को जवाब दिया गया कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके लिए शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग लखनऊ भी गए। उन्होंने छात्रों को बताया कि कुछ समय बाद सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में आएगी आंधी आैर होगी तेज बारिश

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि सरकार ने मान्यता ही नहीं होने के कारण शारदा यूनिवर्सिटी के 5 हजार छात्रों का भविष्य खतरे में है। पिछली बार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने पत्र लिखकर आश्वासन दिया था कि 30 जून 2019 तक यहां पढ़े सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा दिए जाएंगे, लेकिन एेसा नहीं हो सका। शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन के बाद शारदा प्रबंधन हरकत में आया और सभी छात्रों को लेटरहैड पर लिखित आश्वासन दिया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन 27 मई को कुछ छात्रों को अपने साथ लखनऊ लेकर जाएगा और वहां पर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..