
Yamuna Expressway पर बड़ा हादसा, कार और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत
ग्रेटर नोएडा। तेज रफ़्तार का कहर एक बार फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। जहां आगरा की तरफ से आ रही वैगन-आर कार एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट से कुछ दूरी पर हुआ है।
वहीं, ट्रक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण होगा। इस हादसे में कार के इस तरह परखच्चे उड़ गए कि कार को पहचानना ही मुश्किल है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में पड़े शवों को बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इतना जरूर पता चला है कि ये कार आगरा से आ रही थी और गाजियाबाद के लिए जा रही थी। फ़िलहाल पुलिस मृतकों की पहचान जल्द ही करने का दवा कर रही है।
Published on:
11 Jun 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
