UP News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोए़डा में बीते 15 दिनों में दूसरी बार ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सटे नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने एक ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में लगभग 30 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। रेड में जब्त किया गया पदार्थ लगभग 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
नोएडा के पॉश इलाके में बनाई जा रही थी ड्रग्स
आपको बता दें कि यह छापेमारी ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके में की गई है। स्वाट टीम ने विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो विदेशी नागरिकों को अरेस्ट भी किया है। स्वाट टीम की रेड अभी भी जारी है।
15 दिन पहले 9 विदेशी नागरिक हुए थे गिरफ्तार
मालूम हो कि बीती 16 मई को भी पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर इलाके में छापेमारी की थी। यहां भी पुलिस ने लगभग 300 करोड़ की कीमत की 46 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए थे। स्वाट टीम की इस कार्रवाई में नौ विदेशी नागरिक अरेस्ट हुए थे। इसके बाद स्वाट टीम लगातार छापेमारी कर रही है।