29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US-Iran Tension: जॉन बोल्टन ने ईरान को दी चेतावनी, ट्रंप के फैसले को न समझें अमरीका की कमजोरी

US-Iran Tension: अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने Iran को चेतावनी दी है John Bolton ने कहा- ट्रंप के फैसले को कमजोरी न समझे ईरान

2 min read
Google source verification
जॉन बोल्टन

US-Iran Tension: जॉन बोल्टन ने ईरान को दी चेतावनी, ट्रंप के फैसले को न समझें अमरीका की कमजोरी

यरूशलम। अमरीकी ड्रोन ( American Drone ) को मार गिराए जाने के बाद से ईरान और अमरीका के बीच तनाव काफी गहराता जा रहा है। ड्रोन हमले का बदला लेने के लिए अमरीका ने ईरान पर साइबर अटैक किया है। अब ऐसे में गल्फ देशों में ईरान और अमरीका के बीच युद्ध की आशंका को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई है।

इस बीच अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ( US National Security Advisor John Bolton ) ने रविवार को ईरान को चेतावनी दी है। बोल्टन ने तेहरान से कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump ) द्वारा ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने के फैसले को अंतिम मिनट में रद्द करने को 'कमजोरी' न समझा जाए।

US-Iran Tension: ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटाना चाहता है अमरीका ?

बोल्टन ने कहा कि न तो ईरान न ही किसी अन्य शत्रु देश को अमरीकी क्षमता और उसके विवेक को कमजोरी समझना चाहिए। बता दें कि बोल्टन ने ये बातें इजराइल की राजधानी यरूशलम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान कही।

ईरान ने अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था

बता दें कि बीते गुरुवार को ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी काफी बढ़ गया है। इससे पहले ओमान की खाड़ी ( Gulf Of Oman ) में बीते एक महीने में दो बार तेल टैंकरों को निशाना बनाया जा चुका है, जिसको लेकर अमरीका और ईरान के बीच पहले से ही काभी तनातनी का माहौल था।

US-Iran Tension: ड्रोन अटैक के बाद दहशत में वैश्विक एयरलाइंस, कई कंपनियों ने बदला रास्ता

ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद गुस्साए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए थे, हालांकि बाद में उसे वापस ले लिया था। ट्रंप के इस फैसले के बाद से यह संभावना जताई जा रही थी कि बहुत जल्द अमरीका ईरान पर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

रविवार को अमरीका ने कार्रवाई करते हुए ईरान पर साइबर अटैक कर दिया। अमरीका ने ईरान के मिसाइल नियंत्रण प्रणाली और एक जासूसी नेटवर्क को तबाह कर दिया।

अमरीकी कार्रवाई को लेकर दुनिया के बाकी देश आशंकित हैं। क्योंकि अब ईरान भी कुछ हरकत कर सकता है और ऐसे में तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ने का खतरा बढ़ गया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.