
रियाद।सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) ने अपने देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर को देखते बड़ा कदम उठाया है। देश ने अब अपने नागरिकों की नौकरी सुनिश्चित करने के लिए होटल क्षेत्र में विदेशियों ( Saudi Arab Hotel ) को नौकरी पर नहीं रखने का फैसला किया है।
इन क्षेत्रों में अब सऊदी के स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी। सऊदी अरब के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ेगा।
सऊदी अरब में भारतीय युवा बड़ी संख्या में करते हैं नौकरी
दरअसल, होटल मैनेजमेंट और इससे संबंधित क्षेत्र में काम करने के वाले इच्छूक भारतीय युवा बड़ी संख्या में सऊदी अरब की ओर रूख करते हैं। ऐसे में यह फैसले उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि सऊदी सरकार इस नियम को साल के अंत से लागू करने की बात कही है।
सऊदी के श्रम मंत्रालय ने की घोषणा
इस संबंध में सऊदी के श्रम मंत्रालय ने बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि फैसला तीन स्टार या उससे अधिक स्टार वाले होटल-रिसॉर्ट्स और चार स्टार और उससे ऊपर वाले होटल अपार्टमेंट्ल पर लागू किया जाएगा। मंंत्रालय ने बताया कि इन जगहों पर रिसेप्शन से लेकर मैनेजमेंट तक के पदों पर सऊदी के नागरिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन, ड्राइवरों, सिक्युरिटी गार्ड और कुली जैसे पदों पर पहले की तरह ही सभी देशों से नियुक्तियां की जाएंगी। जबकि रेस्तरां होस्ट और हेल्थ क्लब सुपरवाइजर जैसी नौकरियां भी सिर्फ सऊदी के लोगों के लिए रखी जाएगी।
सऊदी में बेरोजगारी बढ़ी
जानकारी के मुताबिक, बीते साल सऊदी में बेरोजगारी का अपने अधिकतम स्तर 13 फीसदी तक पहुंच गई थी। इसकी वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाने का ऐलान किया। हालांकि, इससे भारतीयों समेत अन्य विदेशियों को तगड़ा झटका लग सकता है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ...
Updated on:
30 Jul 2019 05:00 pm
Published on:
30 Jul 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
